
Workout Video : रानी चटर्जी का ये इंटेंस वर्कआउट वीडियो आपको भी जिम में जाने को करेगा इंस्पायर, देखिए
रानी चटर्जी के वर्कआउट की तस्वीर
Image Credit source: Instagram
रानी चटर्जी के वर्कआउट की तस्वीर
Image Credit source: Instagram

Image Credit source: Instagram
रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) के पास इन दिनों कई सारी फिल्में उनकी लिस्ट में शामिल हैं जिनमें ‘मेरा पति मेरा देवता है’, ‘दूल्हा नाचे गली गली’, ‘भाभी मां’, ‘बाबुल की गलियां’, ‘कसम दुर्गा की’ और ‘तेरी मेहरबानियां’.
रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) भोजपुरी इंडस्ट्री की एक ऐसी अभिनेत्री है जो सबसे फिट हैं. रानी का एक दिन भी बिना वर्कआउट के नहीं बीतता है. वो अक्सर अपने वर्कआउट का वीडियो (Workout Video) सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं और अपने फैंस के साथ हमेशा जुड़ी रहती हैं. हालांकि, अभिनेत्री हमेशा बड़ा फिटनेस गोल सेट करती रहती हैं. उन्होंने आज अपने वर्कआउट का एक बार फिर से वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. रानी चटर्जी ने अब तक कई सारी भोजपुरी फिल्मों में काम किया है. जिनमें भोजपुरी इंडस्ट्री के तमाम बड़े एक्टर्स शामिल हैं. चाहे वो बात दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ की हो या बात हो खेसारी लाल यादव की या फिर पावर स्टार पवन सिंह. सभी बड़े स्टार्स के साथ उन्होंने काम किया है. और एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में अब तक दी हैं जिनमें उनके काम की काफी तारीफें हुई हैं.
रानी चटर्जी के एक्सरसाइज का वीडियो आया सामने
रानी चटर्जी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने बैक की एक्सरसाइज करती हुई नजर आ रही हैं. इस दौरान उन्होंने काले रंग का एक जिम आउटफिट कैरी किया है और इसके साथ उन्होंने सफेद कलर के स्नीकर्स पहने है.
इस वीडियो के साथ, उन्होंने कैप्शन में लिखा कि, ‘खुद से लड़ाई होती है खुद को बदलने और उस लड़ाई के बाद जब खुद को बदल के खुद को पाने की खुशी अलग होती है मैं बहुत मजबूत हूं.’ इसके साथ ही उन्होंने कई सारे हैशटैग इस्तेमाल किए हैं. इस वीडियो में बैकग्राउंड से एक आवाज भी सुनाई दे रही है. मजबूत बनो तो इतने कि तुम्हारे अलावा तुम्हें और कोई हरा न सके तुम्हारी लड़ाई खुद से हो खुद को ही तुम्हें हराना हो और खुद पे ही जीत पाना हो.
कई फिल्में हैं रानी मुखर्जी की लिस्ट में शामिल
वर्क फ्रंट की बात करें तो रानी चटर्जी के पास इन दिनों कई सारी फिल्में उनकी लिस्ट में शामिल हैं जिनमें ‘मेरा पति मेरा देवता है’, ‘दूल्हा नाचे गली गली’, ‘भाभी मां’, ‘बाबुल की गलियां’, ‘कसम दुर्गा की’ और ‘तेरी मेहरबानियां’. इन सब फिल्मों के अलावा भी कई और फिल्में उनकी बकेट लिस्ट में शामिल हैं जो वो आने वाले समय में करने वाली हैं. वो उन्हीं फिल्मों का चुनाव करती हैं जिनके किरदार उन्हें सबसे ज्यादा भाते हैं और वो उस रोल में खुद को फिट पाती हैं.
.
UttarPradeshLive.Com Home | Click here |
Subscribe to Our YouTube, Instagram and Twitter – Twitter, Youtube and Instagram.
- Rajasthan BSTC Admit Card 2023 predeled.org Name Wise Pre D.El.Ed Exam Date - April 1, 2023
- Assam Forest Recruitment 2023 Forest Guard, Driver, Cook, Forester dates – NIN India - April 1, 2023
- RRB JAMMU NTPC Admit Card 2023 rrbjammu.nic.in RRB Jammu Srinagar NTPC CBT 2nd Hall Ticket & Exam Date - April 1, 2023