खबर सुनें खबर सुनें उन्नाव। केंद्रीय विद्यालय में शनिवार को योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 200 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जूनियर वर्ग में वैभव ने प्रथम और सीनियर वर्ग में आयुष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। योग चैंपियनशिप की शुरुआत अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल कोच आरडी पाल और जूडो खिलाड़ी मनोज कुमार ने की। कनिष्ठ वर्ग के छात्रों को पश्चिमोत्तासन, सर्वांगासन, मत्स्यासन, धनुरासन, मत्स्येन्द्रासन और उत्तानपाद आसन में से कोई चार आसन करने होते थे। वरिष्ठ वर्ग में कोणासन, पूर्ण मत्स्यासन, पूर्ण मत्स्यासन, कुकुट्टासन और वातायासन में स्वेच्छा से चार आसन और एक आसन करना था। जूनियर बालक वर्ग में वैभव राजपूत ने प्रथम, अमन बाजपेयी ने द्वितीय तथा आकाश चौरसिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर बालिका वर्ग में इल्मा ने प्रथम, लवली ने द्वितीय और अंशिका साहू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर बालक वर्ग में आयुष सिंह प्रथम, दिव्यांशु द्वितीय व सार्थक तृतीय स्थान पर रहे। सीनियर बालिका वर्ग में हिफ्जा ने पहला, अंशिका ने दूसरा और मुस्कान शर्मा ने तीसरा स्थान हासिल किया। जज की भूमिका प्रीति गुप्ता, गीता सिंह और गोविंद थापा ने निभाई। प्राचार्य महिपाल सिंह ने कहा कि सभी विद्यार्थी प्रतिदिन योग करें। आयोजक डॉ. अश्विनी कुमार शुक्ला ने सभी का धन्यवाद किया। इस मौके पर दूसरे चरण में सफल रहे 20 स्काउट्स और 22 गाइडों को प्रमाण पत्र दिए गए। इस दौरान शिक्षक प्रमोद कुमार, विद्याभूषण, उदयराज, उषा पाल, वीके मिश्रा, एसए पॉल, संजय मिश्रा, प्रवीण तिवारी, आशुतोष गुप्ता, प्रीति गुप्ता आदि मौजूद थे. उन्नाव। केंद्रीय विद्यालय में शनिवार को योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 200 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जूनियर वर्ग में वैभव ने प्रथम और सीनियर वर्ग में आयुष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। योग चैंपियनशिप की शुरुआत अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल कोच आरडी पाल और जूडो खिलाड़ी मनोज कुमार ने की। कनिष्ठ वर्ग के छात्रों को पश्चिमोत्तासन, सर्वांगासन, मत्स्यासन, धनुरासन, मत्स्येन्द्रासन और उत्तानपाद आसन में से कोई चार आसन करने होते थे। वरिष्ठ वर्ग में कोणासन, पूर्ण मत्स्यासन, पूर्ण मत्स्यासन, कुकुट्टासन और वातायासन में स्वेच्छा से चार आसन और एक आसन करना था। जूनियर बालक वर्ग में वैभव राजपूत ने प्रथम, अमन बाजपेयी ने द्वितीय तथा आकाश चौरसिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर बालिका वर्ग में इल्मा ने प्रथम, लवली ने द्वितीय और अंशिका साहू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर बालक वर्ग में आयुष सिंह प्रथम, दिव्यांशु द्वितीय व सार्थक तृतीय स्थान पर रहे। सीनियर बालिका वर्ग में हिफ्जा ने पहला, अंशिका ने दूसरा और मुस्कान शर्मा ने तीसरा स्थान हासिल किया। जज की भूमिका प्रीति गुप्ता, गीता सिंह और गोविंद थापा ने निभाई। प्राचार्य महिपाल सिंह ने कहा कि सभी विद्यार्थी प्रतिदिन योग करें। आयोजक डॉ. अश्विनी कुमार शुक्ला ने सभी का धन्यवाद किया। इस मौके पर दूसरे चरण में सफल रहे 20 स्काउट्स और 22 गाइडों को प्रमाण पत्र दिए गए। इस दौरान शिक्षक प्रमोद कुमार, विद्याभूषण, उदयराज, उषा पाल, वीके मिश्रा, एसए पॉल, संजय मिश्रा, प्रवीण तिवारी, आशुतोष गुप्ता, प्रीति गुप्ता आदि मौजूद थे. ,
UttarPradeshLive.Com Home | Click here |