Basti News: बेकाबू ट्रक ने पिकअप में मारी टक्कर, 3 श्रद्धालुओं की मौत
पुलिस (Police) ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस (FIR) दर्ज कर लिया है. घटना की सूचना मिलने पर मृतकों के घर में कोहराम मचा हुआ है. Source link
पुलिस (Police) ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस (FIR) दर्ज कर लिया है. घटना की सूचना मिलने पर मृतकों के घर में कोहराम मचा हुआ है. Source link
अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) प्रकाश कुमार ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. Source link
इ बनारस हौ भइया. भीड़ भड़क्का त हौ इहां, लेकिन एही में मजा ल. बंबई गयल हउवा कि नाही? जइसे उहां के लोकल में लोग धक्का क मजा लेलन, ओेइसय बनारस के समझ ला. तब बनारस क मजा पइबा. Source link
ग्रामीणों के अनुसार घने कोहरे के बीच हादसा हुआ है. पुलिस ने गाड़ी को काटकर घायलों (Injured) को बाहर निकलवा कर अस्पताल पहुंचाया. Source link
झांसी के एसएसपी (SSP) दिनेश कुमार पी का कहना है कि सड़क हादसे की सूचना पर तत्काल मौके पर प्रेम नगर थाने की पुलिस पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. Source link
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां से सभी को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज (Medical College) रेफर कर दिया गया. Source link
परिजनों ने बताया कि रोहित गजरौला की एक दवाई कंपनी में काम करता था और दिवाली (Diwali) पर अपने घर वापस लौट रहा था. Source link
जानकारी के मुताबिक ईको गाड़ी हरियाणा (Haryana) के गांव हसनपुर जा रही थी. गाड़ी में आठ लोग सवार थे. Source link
उधर, एक ही परिवार के दो लोगों की मौत (Death) से मृतकों के घर में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है. Source link
मृतक धर्मेंद्र उतरौला के एक पेट्रोल पंप (Petrol Pump) पर सेल्समैन था. शुक्रवार शाम काम से छुट्टी पाकर सिद्धार्थनगर जिले के एक गांव में मुंडन संस्कार में शामिल होने गया था. Source link