

बिहार न्यूज लाइव /भोजपुरी डेस्कटॉप: लोकप्रिय भोजपुरी सुपरस्टार सिंगर राकेश मिश्रा का जलवा एक बार फिर देखने को मिल रहा है. उनका नया गाना ‘बाहुबली- अपना नाम ही ब्रांड है’ रिलीज हो गया है और रिलीज के साथ ही इस गाने ने काफी हलचल मचा दी है. ‘बाहुबली- अपना नाम ही ब्रांड है’ गाने को अब तक 1 दिन में 35 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. राकेश के इस गाने को मशहूर म्यूजिक कंपनी टी सीरीज हमार भोजपुरी ने रिलीज किया है. यह एक अनोखा एंटरटेनमेंट सॉन्ग है जिसे लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं.
लिंक: https://youtu.be/l924xlPeY4s
‘बाहुबली – अपना नाम ही ब्रांड है’ गाने को भोजपुरी क्वीन शिल्पी राज के साथ मिलकर राकेश मिश्रा ने गाया है. इनकी जोड़ी को लोग खूब पसंद करते हैं. इसीलिए उनके विचारों का सिलसिला थमने का नाम नहीं लेता। गाने के खूबसूरत बोल के अलावा राकेश मिश्रा और तेजस्वी अभिनेत्री नीत महल की केमिस्ट्री भी सिजलिंग है। गाने में राकेश के डबल शैडो नजर आ रहे हैं. गाने की क्रिएशन भी लाजवाब है। इस गाने में राकेश मिश्रा का स्वैग और नीत महल का नखर दर्शकों पर अपना जादू चला रहा है. कुल मिलाकर ये राकेश मिश्रा का इस साल का सबसे सफल गाना लग रहा है. इसके लिए राकेश मिश्रा ने भोजपुरी श्रोताओं और दर्शकों से कहा है कि इस गाने को खूब प्यार और स्नेह दें.
गौरतलब है कि ‘बाहुबली- अपना नाम ही ब्रांड है’ गाने में दर्शकों ने राकेश मिश्रा के साथ नीत महल के कॉम्बिनेशन और शिल्पी राज की खूबसूरत आवाज को खूब सराहा था. गाने के बोल प्रकाश बारूद ने दिए हैं जबकि संगीत सरविंद मल्हार ने दिया है। गाने की परिकल्पना संग्राम सिंह, पीआरओ रंजन सिन्हा और कोरियोग्राफर मंटू शर्मा ने की है।
UttarPradeshLive.Com Home | Click here |
Subscribe to Our YouTube, Instagram and Twitter – Twitter, Youtube and Instagram.
- TSSPDCL Hall Ticket 2023 Junior Lineman, Admit Card Download – NIN India - March 31, 2023
- [Exclusive] Vivo T2 Series RAM, Storage Options and Camera Details Revealed Ahead of Launch, To be Available via Flipkart - March 31, 2023
- IMU CET Admit Card 2023 imu.edu.in CET Exam Centers & Hall Ticket Download Link - March 31, 2023