गुजरात के मोरबी में मच्छु नदी पर बना ऐतिहासिक पुल में एक केबल पुल के टूटने की खबर आ रही है। इस पुल को 3 दिन पहले ही मरम्मत के बाद दोबारा शरू किया गया था और इसके पहले इसकी मरम्मत का काम चल रहा था |
बताया गया है कि जिस वक्त पुल टूटा उस वक्त कई लोग पुल पर ही थे। इसके टूटते ही लोग नदी में गिर गए। हालांकि,
गुजरात मोरबी पुल हादसा
जिला प्रसाशन के संपर्क में हूँ – गुजरात मुख्यमंत्री
मौके पर बचाव और रहत कार्य जारी – गुजरात मुख्यमंत्री
प्रधानमंत्री ने गुजरात हादसे पर दुःख जताया और मुआवजे का किया ऐलान किया
इस हादसे से अत्यंत स्तब्ध हूँ – गृहमंत्री
ट्विटर पर एक यूजर ने हादसे का वीडियो पोस्ट किया है –
गुजरात के मोरबी में केबल पुल टूटने से बड़ा हादसा, सैकड़ों लोग नदी में गिरे, कई के डूबने की आशंका।#morbi #Gujrat pic.twitter.com/KlMuE4LT4c
— manishkharya (@manishkharya1) October 30, 2022
( वीडियो साभार – ट्विटर यूजर – @manishkharya1)
गुजरात मोरबी पुल हादसा और प्रधानमंत्री मोदी की 3 दिन का गुजरात दौरा
ये एक संयोग ही है जब मोदी का 3 दिवसीय दौरा चल रहा है और ये इतना बड़ा गुजरात मोरबी पल हादसा हो गया । प्रधानमंत्री ने आपदा राहतकोष से मुआवजे का किया ऐलान जिसमे मृतको के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजे मिलेंगे |
गृहमंत्री ने जानकारी दी की NDRF की 2 टीम रवाना हो गयी है |
वही गुजरात सरकार ने मुआवजे का ऐलान कर दिया है जिसमे जिसमे मृतको के परिजनों को 4-4 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजे मिलेंगे |