
Khesari lal Yadav का ने उड़ाया गर्दा, Bhojpuri चईता गीत ‘ले ले आई कोका कोला’ कर रहा ट्रेंड, देखिए Video
भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri cinema) के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari lal yadav) अपने दमदार अभिनय और गायिकी के लिए जाने जाते हैं. उनके नए गानों का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. ऐसे में एक्टर का कोई नया गाना तो नहीं बल्कि एक 10 दिन पुराना गाना यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. उनके इस गाने के बोल ‘ले ले आई कोका कोला’ (Le Le Aayi Coca Cola) है. खेसारी का ये गाना चईता सॉन्ग है. चईता माने गर्मी होती है. इस गाने के वीडियो में कोल्ड ड्रींक कोका कोला की बात की जा रही है. एक्टर का ये गाना यूट्यूब पर इन दिनों छाया हुआ है और ट्रेंड कर रहा है.
भोजपुरी गाना (Bhojpuri gana) ‘ले ले आई कोका कोला’ (Le Le Aayi Coca Cola) के वीडियो को Gannayak Films के यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है और इसे खबर लिखे जाने तक साढ़े आठ मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. इतना ही नहीं इसका वीडियो यूट्यूब (youtube Video) पर ट्रेंड भी कर रहा है. ये 29वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. इस वीडियो सॉन्ग (Video Song) को ढाई लाख से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. अब अगर गाने के वीडियो की बात करें तो इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि खेसारी अपनी को-एक्ट्रेस के साथ धमाल मचा रहे हैं और दोनों ही पति-पत्नी के किरदार में हैं. एक्ट्रेस गर्मी से परेशान हैं और वो खेसारी से बाजार जाकर कोका कोला लाने के लिए कह रही हैं.
गाने में अभिनेत्री ने मराठी स्टाइल में रेडी टू वियर वाली साड़ी पहनी हुई है और खेसारी उसी देसी अंदाज में कुर्ता और गले में गमछा लटकाए हुए नजर आ रहे हैं. दोनों ही एक्टर्स जमकर ठुमके भी लगा रहे हैं. इसे दर्शकों से ढेर सारा प्यार भी मिल रहा है. गाने को खाटी भोजपुरिया स्टाइल में फिल्माया गया है. फिर चाहे वो इसकी लोकेशन हो या फिर डांस स्टेप्स. सब कुछ खाटी भोजपुरिया स्टाइल में हैं. दोनों एक्टर्स के बीच कमाल की केमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है.
गाना ‘ले ले आई कोका कोला’ (Le Le Aayi Coca Cola) को खेसारी लाल यादव के साथ शिल्पी राज (Khesari lal yadav-Shilpi Raj Songs) ने गाया है. दोनों की ही आवाज में ये गाना काफी बेहतरीन है. दोनों ही स्टार्स की अपनी अलग फैन फॉलोइंग है. ऐसे में फैंस का सीधा फायदा इस वीडियो पर देखने के लिए मिल रहा है. गाने के लिरिक्स प्रकाश बारूद ने लिखे हैं. म्यूजिक डायरेक्टर सरविंद मल्हार हैं. वीडियो डायरेक्टर सुशांत सिंह, कुमार चंदन हैं. क्रिएटिव डायरेक्टर पंकज सोनी हैं. इसमें एक्ट्रेस सोना पांडे (Sona Pandey) लीड रोल में हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें BhojpuriOnline.Com | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट BhojpuriOnline.Com |
Tags: Bhojpuri, Khesari lal yadav, Khesari Lal Yadav Song, Khesari Lal Yadav viral song
.
UttarPradeshLive.Com Home | Click here |
Subscribe to Our YouTube, Instagram and Twitter – Twitter, Youtube and Instagram.