
जेएनएन। भोजपुरी इंडस्ट्री में सुपर सिंगर नेहा राज का नाम आज किसी पहचान का मोहताज नहीं है. नेहा अपनी मेहनत और लगन से भोजपुरिया दर्शकों के दिलों पर राज कर रही हैं. जनता उनके गानों का बेसब्री से इंतजार करती है। नेहा की आवाज में गाया हर गाना दर्शकों के सिर चढ़कर बोलता है। अब नेहा राज का नया गाना ‘जहरिया दे दा राजाजी’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज कर दिया गया है. जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
नेहा राज का नया गाना रिलीज
इस गाने को डेब्यूटेंट एक्ट्रेस खुशी सिंह पर परफॉर्म किया गया है. गाने में खुशी सिंह के एक्सप्रेशंस कमाल के हैं, ऊपर से उनकी हरकतें दर्शकों को घायल करने के लिए काफी हैं. उन्होंने गाने पर जबरदस्त परफॉर्मेंस दी है. उनका एक-एक शॉट दर्शकों को अपनी ओर खींचने के लिए काफी है. खुशी अपने अभिनय के दम पर जल्द ही भोजपुरी की सुपरहिट अभिनेत्रियों में शामिल होने का दम रखती हैं.
खुशी सिंह ने लूटी पार्टी
अगर गाने की बात करें तो गाने में खुशी अपने पति से कहती हैं कि कितना दुखवा सही हम… अकेले कैसे रहे हम… तुही नहीं सुनत राजा… केकरा से कहीं हम…छोड़के राजा जी हमके घूमेले बहारिया जी … सौतन संगवा घूमेला बहरिया ए राजा जी.. तो लाके हमारे देही दे जहरिया ए राजा जी… दे जहरिया ए राजा जी…
तेजी से वायरल हो रहा है
इस गाने में खुशी का आउटफिट भी कमाल का है. गाने में राजस्थानी कलाकारों का भरपूर इस्तेमाल किया गया है. साथ ही इसे राजस्थान की बेहद खास लोकेशन पर शूट किया गया है. वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी प्रस्तुत ‘जहरिया दे दा राजाजी’ रत्नाकर कुमार द्वारा निर्मित है। इसके बोल आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं. इसके म्यूजिक के इंचार्ज विकास यादव हैं। इसका निर्देशन भोजपुरिया ने किया है। इसके कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल और बॉबी जैक्सन हैं। पंकज साव (वुडपेकर्स वी) और डीआई रोहित द्वारा संपादित।
इसे भी पढ़ें
Bigg Boss 16: टीना दत्ता ने बिग बॉस के निर्माताओं पर लगाए गंभीर आरोप, शालीन-निमरित को लेकर भी किए चौकाने वाले खुलासे
बिग बॉस 16 एलिमिनेशन: टीना के बाद अब ये कंटेस्टेंट हुआ शो से बाहर! संग में टूटेगा दुखों का पहाड़
द्वारा संपादित: रुचि वाजपेयी
UttarPradeshLive.Com Home | Click here |
Subscribe to Our YouTube, Instagram and Twitter – Twitter, Youtube and Instagram.
- AISSEE Admit Card 2023, Sainik School Class 6, 9 Hall Ticket Download PDF Direct Link www.aissee.nta.nic.in - March 29, 2023
- Shark Tank India fame Ashneer Grover’s father passes away at the age of 70 - March 29, 2023
- OnePlus 11 Jupiter Rock Edition Goes Official but Don’t Get Excited - March 29, 2023