VIDEO: यूट्यूब पर ट्रे़ंड कर रहे ये भोजपुरी छठ गीत, जानें खेसारी, पवन, रितेश कौन है लिस्ट में नंबर वन पर

VIDEO: यूट्यूब पर ट्रे़ंड कर रहे ये भोजपुरी छठ गीत, जानें खेसारी, पवन, रितेश कौन है लिस्ट में नंबर वन पर

VIDEO: यूट्यूब पर ट्रे़ंड कर रहे ये भोजपुरी छठ गीत, जानें खेसारी, पवन, रितेश कौन है लिस्ट में नंबर वन पर

VIDEO: यूट्यूब पर ट्रे़ंड कर रहे ये भोजपुरी छठ गीत, जानें खेसारी, पवन, रितेश कौन है लिस्ट में नंबर वन पर

लोक आस्था के महान पर्व छठ को भोजपुरी समुदाय के लोग न केवल देश में बल्कि अन्य देशों में भी मना रहे हैं. भोजपुरी के गानों के बिना ये त्योहार अधूरा लगता है. गायकों और अभिनेताओं ने एक से अधिक गीत गाए हैं। गानों का सिलसिला महीनों से चल रहा है और दर्शक उन गानों को खूब पसंद कर रहे हैं. ऐसे में आज छठ के मौके पर खेसारी लाल यादव, पवन सिंह, रितेश पांडे और अरविंद अकेला कल्लू के कई गाने यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहे हैं. इनके गानों ने आज के दिन को और भी खास बना दिया है. ऐसे में हम आपको बताते हैं कि इस ट्रेंडिंग लिस्ट में कौन सबसे ऊपर है। आइए जानते हैं…

‘पटना के घाट’
छठ के मौके पर पवन सिंह का गाना ‘पटना के घाट’ यूट्यूब पर लगातार ट्रेंड कर रहा है. यह ट्रेंडिंग चार्ट पर दूसरे नंबर पर बनी हुई है और भोजपुरी छठ गानों में नंबर वन पर बनी हुई है. फैंस और दर्शक इसे खूब पसंद कर रहे हैं. गाने को पवन ने गाया है। इसे 54 लाख व्यूज और 1.5 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।

‘नारियल’
खेसारी लाल यादव और शिल्पी राघवानी का छठ गाना ‘नरियाल’ ट्रेंडिंग लिस्ट में तीसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है और दूसरे नंबर पर भुजपुरी है। इसे 12 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। गाने को शिल्पी राज (खेसारी लाल-शिल्पी राज सॉन्ग्स) ने खेसारी के साथ गाया है।

‘पटना के घाटों पर’
खेसारी लाल यादव का छठ गाना ‘पटना के घाट पे’ रिलीज होते ही सातवें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है और भोजपुरी चार्ट पर तीसरे नंबर पर है. इसे तीन लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इसे खेसारी ने गाया है और आरोही सिंह ने फिल्माया है।

‘महान गौरव’
खेसारी लाल यादव का छठ गाना ‘महिमा महान’ ट्रेंडिंग चार्ट पर 10वें नंबर पर बना हुआ है. इसे 2.5 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है। इसे खेसारी ने गाया है और आस्था सिंह में गाया है।

‘छठ पूजा न कीलट का कीलु’
ट्रेंडिंग लिस्ट में खेसारी लाल यादव और यामिनी सिंह का छठ गाना ‘छठ पूजा ना कैलू ता का कैलू’ 12वें नंबर पर है. इसके दो मिलियन से ज्यादा विजिट हैं और इसे खूब पसंद किया जा रहा है.

‘करेलू छठ बरतिया’
रितेश पांडे और डिंपल सिंह पर छा गया छठ का गाना ‘करेलू छठ बरटिया’ 14वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. इसमें दोनों स्टार्स की केमिस्ट्री वाकई पसंद कर रही है. इसे लगभग दो मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।

‘करा तनी पहला बटिया’
अरविंद अकेला कल्लू का छठ गाना ‘करा तनी पहिला बरटिया’ 24वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. गाने को प्रियंका सिंह ने कल्लू के साथ गाया है.

पन्हे महादेव पिरिया
पवन सिंह का छठ गाना ‘पन्हे महादेव पिरिया’ काफी पुराना है लेकिन यूट्यूब पर यह 30वें नंबर पर है। इसे एक बार फिर यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है।

कौन किस पर तौलता है?
आपको बता दें कि अगर आपने देखा है तो खेसारी लाल यादव के गाने ट्रेंडिंग लिस्ट में ज्यादा हैं और उनके हर वीडियो को लाखों व्यूज भी मिलते हैं. वहीं पवन सिंह का गाना भले ही भोजपुरी में टॉप पर ट्रेंड कर रहा हो, लेकिन उसके सिर्फ पांच मिलियन व्यूज हैं और उनका दूसरा गाना 30वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. व्यूज और लाइक्स से देखा जाए तो खेसारी म्यूजिक चार्ट पर है और अगर देखा जाए तो ट्रेंडिंग चार्ट में पवन सिंह टॉप पर हैं। खैर जो भी हो इन सभी सितारों के छठ गानों ने तो पूरा माहौल ही बना दिया है. इनके गाने सुनने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे.

टैग: भोजपुरी, भोजपुरी गाने, छठ पूया


UttarPradeshLive.Com Home Click here

Subscribe to Our YouTube, Instagram and Twitter – Twitter, Youtube and Instagram.

error: Content is protected !!