
Bhojpuria Badshah के नाम से मशहूर रैपर हितेश्वर पहली बार लेकर आ रहे भोजपुरी फोक रैप, पूरी हुई शूटिंग
यूं तो अक्सर लोग रैपर का नाम सुनते ही पंजाबी या फिर हॉलीवुड के पोप सिंगर का नाम जानते हैं लेकिन इस बारे में बहुत कम लोग जानते हैं कि भोजपुरी में भी एक रैप सॉन्ग गाने वाले मशहूर आर्टिस्ट हैं. उनका नाम हितेश्वर (Bhojpuri rapper Hiteshwar) हैं लेकिन वे ‘भोजपुरिया बादशाह’ के नाम से मशहूर हैं. उन्होंने रैप सॉन्ग की मानो परिभाषा ही बदल कर रख दी है. उनका जब भी कोई गाना आता है सोशल मीडिया पर छा जाता है. हाल ही में भोजपुरी फोक में रैप गाने को स्थापित करने वाले महशूर रैपर हितेश्वर ने अपने दो – दो गाने की शूटिंग पूरी कर ली है.
भोजपुरी फोक का रैप सॉन्ग
रैपर हितेश्वर ने दोनों खूबसूरत गानों की शूटिंग मुंबई में की है, जो अब पोस्ट प्रोडक्शन फेज में है और ये दोनों गाने जल्द ही रिलीज किया जाने वाले हैं. आपको बता दें कि भोजपुरिया बादशाह ने गाना ‘मतलबी लोग’ और ‘रतिया बिररतिया’ की शूटिंग पूरी की है. हमेसा कुछ अलग तरह की सोच रखने वाले रैपर हितेश्वर पहली बार भोजपुरी फोक का रैप कर रहे है जिस के निर्माता संजय भूषन पटियाला है. ऐसे तो उनके कई गाने रैप गा चुके हैं पर इस बार कुछ खास है इस गाने से रैपर हितेश्वर को बहुत उम्मीद है.
रियल लाइफ पर बेस्ड है मतलबी गाना
अपने रैप सॉन्ग को लेकर रैपर हितेश्वर ने बताया कि दोनों गाने एक दूसरे से अलग हैं. जहां मतलबी लोग गाना उन लोगों पर आधारित है, जो सिर्फ़ अपने मतलब से मतलब रखते हैं और मतलब निकल जाने पर पलट कर भी नही देखते. रैपर हितेश्वर ने इस कंडीशन को लेकर बेहतरीन ये गाना बनाया है. इसका म्यूजिक दर्शन बरोट ने दिया है और लिरिक्स कुणाल बिहारी के हैं. वीडियो डायरेक्टर सुमीत सुमन (बिट्टू ) हैं, जबकि डीओपी और एडिटर सुदीप सुमन जी हैं.
रैपर के बहुत करीब है रतिया बिररतिया
वहीं, दूसरा गाना रतिया बिररतिया भी बेहतरीन गाना है, मेरे दिल के करीब है और ये भी बेहद धमाकेदार है सॉन्ग होने वाला है. इसलिए आप सबों से गुजारिश है कि मेरे गानों को जरूर सुनें और अपना प्यार दें. बताते चलें कि इस गाने में लिरिक्स हितेश्वर और कुणाल बिहारी ने मिलकर दिया है और म्यूजिक ध्रुव पटेल का है. इस गाने के भी वीडियो डायरेक्टर सुमीत सुमन (बिट्टू ) हैं, जबकि डीओपी और एडिटर सुदीप सुमन जी हैं. संजय भूषण पटियाला दोनों गाने के निर्माता और पीआरओ हैं. ये दोनों गाने जल्द ही रिलीज होने वाली है, जिसकी तैयारियां भी शुरू कर दी गयी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें BhojpuriOnline.Com | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट BhojpuriOnline.Com |
Tags: Bhojpuri, Bhojpuri gaana
FIRST PUBLISHED : May 14, 2022, 14:21 IST
यूं तो अक्सर लोग रैपर का नाम सुनते ही पंजाबी या फिर हॉलीवुड के पोप सिंगर का नाम जानते हैं लेकिन इस बारे में बहुत कम लोग जानते हैं कि भोजपुरी में भी एक रैप सॉन्ग गाने वाले मशहूर आर्टिस्ट हैं. उनका नाम हितेश्वर (Bhojpuri rapper Hiteshwar) हैं लेकिन वे ‘भोजपुरिया बादशाह’ के नाम से मशहूर हैं. उन्होंने रैप सॉन्ग की मानो परिभाषा ही बदल कर रख दी है. उनका जब भी कोई गाना आता है सोशल मीडिया पर छा जाता है. हाल ही में भोजपुरी फोक में रैप गाने को स्थापित करने वाले महशूर रैपर हितेश्वर ने अपने दो – दो गाने की शूटिंग पूरी कर ली है.
भोजपुरी फोक का रैप सॉन्ग
रैपर हितेश्वर ने दोनों खूबसूरत गानों की शूटिंग मुंबई में की है, जो अब पोस्ट प्रोडक्शन फेज में है और ये दोनों गाने जल्द ही रिलीज किया जाने वाले हैं. आपको बता दें कि भोजपुरिया बादशाह ने गाना ‘मतलबी लोग’ और ‘रतिया बिररतिया’ की शूटिंग पूरी की है. हमेसा कुछ अलग तरह की सोच रखने वाले रैपर हितेश्वर पहली बार भोजपुरी फोक का रैप कर रहे है जिस के निर्माता संजय भूषन पटियाला है. ऐसे तो उनके कई गाने रैप गा चुके हैं पर इस बार कुछ खास है इस गाने से रैपर हितेश्वर को बहुत उम्मीद है.
रियल लाइफ पर बेस्ड है मतलबी गाना
अपने रैप सॉन्ग को लेकर रैपर हितेश्वर ने बताया कि दोनों गाने एक दूसरे से अलग हैं. जहां मतलबी लोग गाना उन लोगों पर आधारित है, जो सिर्फ़ अपने मतलब से मतलब रखते हैं और मतलब निकल जाने पर पलट कर भी नही देखते. रैपर हितेश्वर ने इस कंडीशन को लेकर बेहतरीन ये गाना बनाया है. इसका म्यूजिक दर्शन बरोट ने दिया है और लिरिक्स कुणाल बिहारी के हैं. वीडियो डायरेक्टर सुमीत सुमन (बिट्टू ) हैं, जबकि डीओपी और एडिटर सुदीप सुमन जी हैं.
रैपर के बहुत करीब है रतिया बिररतिया
वहीं, दूसरा गाना रतिया बिररतिया भी बेहतरीन गाना है, मेरे दिल के करीब है और ये भी बेहद धमाकेदार है सॉन्ग होने वाला है. इसलिए आप सबों से गुजारिश है कि मेरे गानों को जरूर सुनें और अपना प्यार दें. बताते चलें कि इस गाने में लिरिक्स हितेश्वर और कुणाल बिहारी ने मिलकर दिया है और म्यूजिक ध्रुव पटेल का है. इस गाने के भी वीडियो डायरेक्टर सुमीत सुमन (बिट्टू ) हैं, जबकि डीओपी और एडिटर सुदीप सुमन जी हैं. संजय भूषण पटियाला दोनों गाने के निर्माता और पीआरओ हैं. ये दोनों गाने जल्द ही रिलीज होने वाली है, जिसकी तैयारियां भी शुरू कर दी गयी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें BhojpuriOnline.Com | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट BhojpuriOnline.Com |
Tags: Bhojpuri, Bhojpuri gaana
FIRST PUBLISHED : May 14, 2022, 14:21 IST
यूं तो अक्सर लोग रैपर का नाम सुनते ही पंजाबी या फिर हॉलीवुड के पोप सिंगर का नाम जानते हैं लेकिन इस बारे में बहुत कम लोग जानते हैं कि भोजपुरी में भी एक रैप सॉन्ग गाने वाले मशहूर आर्टिस्ट हैं. उनका नाम हितेश्वर (Bhojpuri rapper Hiteshwar) हैं लेकिन वे ‘भोजपुरिया बादशाह’ के नाम से मशहूर हैं. उन्होंने रैप सॉन्ग की मानो परिभाषा ही बदल कर रख दी है. उनका जब भी कोई गाना आता है सोशल मीडिया पर छा जाता है. हाल ही में भोजपुरी फोक में रैप गाने को स्थापित करने वाले महशूर रैपर हितेश्वर ने अपने दो – दो गाने की शूटिंग पूरी कर ली है.
भोजपुरी फोक का रैप सॉन्ग
रैपर हितेश्वर ने दोनों खूबसूरत गानों की शूटिंग मुंबई में की है, जो अब पोस्ट प्रोडक्शन फेज में है और ये दोनों गाने जल्द ही रिलीज किया जाने वाले हैं. आपको बता दें कि भोजपुरिया बादशाह ने गाना ‘मतलबी लोग’ और ‘रतिया बिररतिया’ की शूटिंग पूरी की है. हमेसा कुछ अलग तरह की सोच रखने वाले रैपर हितेश्वर पहली बार भोजपुरी फोक का रैप कर रहे है जिस के निर्माता संजय भूषन पटियाला है. ऐसे तो उनके कई गाने रैप गा चुके हैं पर इस बार कुछ खास है इस गाने से रैपर हितेश्वर को बहुत उम्मीद है.
रियल लाइफ पर बेस्ड है मतलबी गाना
अपने रैप सॉन्ग को लेकर रैपर हितेश्वर ने बताया कि दोनों गाने एक दूसरे से अलग हैं. जहां मतलबी लोग गाना उन लोगों पर आधारित है, जो सिर्फ़ अपने मतलब से मतलब रखते हैं और मतलब निकल जाने पर पलट कर भी नही देखते. रैपर हितेश्वर ने इस कंडीशन को लेकर बेहतरीन ये गाना बनाया है. इसका म्यूजिक दर्शन बरोट ने दिया है और लिरिक्स कुणाल बिहारी के हैं. वीडियो डायरेक्टर सुमीत सुमन (बिट्टू ) हैं, जबकि डीओपी और एडिटर सुदीप सुमन जी हैं.
रैपर के बहुत करीब है रतिया बिररतिया
वहीं, दूसरा गाना रतिया बिररतिया भी बेहतरीन गाना है, मेरे दिल के करीब है और ये भी बेहद धमाकेदार है सॉन्ग होने वाला है. इसलिए आप सबों से गुजारिश है कि मेरे गानों को जरूर सुनें और अपना प्यार दें. बताते चलें कि इस गाने में लिरिक्स हितेश्वर और कुणाल बिहारी ने मिलकर दिया है और म्यूजिक ध्रुव पटेल का है. इस गाने के भी वीडियो डायरेक्टर सुमीत सुमन (बिट्टू ) हैं, जबकि डीओपी और एडिटर सुदीप सुमन जी हैं. संजय भूषण पटियाला दोनों गाने के निर्माता और पीआरओ हैं. ये दोनों गाने जल्द ही रिलीज होने वाली है, जिसकी तैयारियां भी शुरू कर दी गयी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें BhojpuriOnline.Com | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट BhojpuriOnline.Com |
Tags: Bhojpuri, Bhojpuri gaana
FIRST PUBLISHED : May 14, 2022, 14:21 IST
.
UttarPradeshLive.Com Home | Click here |
Subscribe to Our YouTube, Instagram and Twitter – Twitter, Youtube and Instagram.