Bhojpuri Folk Naya Jalwa with Rapper Hiteshwar | Bhojpuri New Baadashaah: भोजपुरी फोक रैप पहली बार लेकर आ रहे है रैपर हितेश्वर

Bhojpuri Folk Naya Jalwa with Rapper Hiteshwar | Bhojpuri New Baadashaah: भोजपुरी फोक रैप पहली बार लेकर आ रहे है रैपर हितेश्वर

Bhojpuri Folk Naya Jalwa with Rapper Hiteshwar | Bhojpuri New Baadashaah: भोजपुरी फोक रैप पहली बार लेकर आ रहे है रैपर हितेश्वर

Bhojpuri Folk Naya Jalwa with Rapper Hiteshwar | Bhojpuri New Baadashaah: भोजपुरी फोक रैप पहली बार लेकर आ रहे है रैपर हितेश्वर

इसको लेकर रैपर हितेश्वर ने बताया कि दोनों गाने एक दूसरे से अलग है। जहां मतलबी लोग गाना उन लोगों पर आधारित है, जो सिर्फ़ अपने मतलब से मतलब रखते हैं और मतलब निकल जाने पर पलट कर भी नही देखते। रैपर हितेश्वर ने इस कंडीशन को लेकर बेहतरीन ये गाना बनाया है। इसका म्यूजिक दर्शन बरोट ने दिया है। लिरिक्स कुणाल बिहारी का है। वीडियो डायरेक्टर सुमित सुमन (बिट्टू ) हैं,जबकि डीओपी और एडिटर सुदीप सुमन हैं।

वहीं दूसरा गाना रतिया बिररतिया भी बेहतरीन गाना है। यह गाना भी मेरे दिल के करीब है। यह गाना भी बेहद धमाकेदार है। इसलिए आप सबों से गुजारिश है कि मेरे गानों को जरूर सुनें और अपना प्यार दें। बताते चलें कि इस गाने में लिरिक्स हितेश्वर और कुणाल बिहारी ने मिलकर दिया है। म्यूजिक ध्रुव पटेल का है। इस गाने के भी वीडियो डायरेक्टर सुमीत सुमन (बिट्टू ) हैं,जबकि डीओपी और एडिटर सुदीप सुमन जी हैं। संजय भूषण पटियाला दोनों गाने के निर्माता और पीआरओ हैं। ये दोनों गाने जल्द ही रिलीज होने वाली है, जिसकी तैयारियां भी शुरू कर दी गयी है।

.


UttarPradeshLive.Com Home Click here

Subscribe to Our YouTube, Instagram and Twitter – Twitter, Youtube and Instagram.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!