
भोजपुरी इंडस्ट्री में गायिकाओं के साथ भेद भाव क्यों
भोजपुरी इंडस्ट्री में गायिकाओं के साथ भेद भाव क्यों – शिल्पी राज
( रिजवान खान )
आईएन न्यूज मुंबई डेस्क :
भोजपुरी की लोकप्रिय गायिका शिल्पी राज ने भोजपुरी इंडस्ट्री पर गम्भीर आरोप लगाये हैं । उन्होंने फेसबुक पर अपना दर्द जाहीर करते हुए लिखा है कि भोजपुरी इंडस्ट्री में महिला सिंगरों के साथ बहुत ज्यादा भेद भाव किया जाता है । उन्होंनों कहा की गाना हिट होने के बाद भी महिला सिंगर को कुछ नहीं मिलता है । वहीं पुरुष सिंगर को 6 लाख रुपये मिलते हैं जबकि महिला सिंगर को केवल 3 से 5 हजार रुपये ही मितले हैं । ये भेदभाव क्यों । इसी के साथ उन्होंने उन कम्पनियों पर भी निशाना साधा है जो इन गीतों को बनाती हैं । शिल्पी राज का निशाना कहीं ना कहीं खेसारी लाल यादव की तरफ ही इशारा कर रहे हैं । की पुरुष सिंगर को 6 लाख मिलते है और महिला सिंगर को 3 से 5 हजार । क्योंकि शिल्पी राज और खेसारी लाल यादव के साथ के सभी गाने सुपर हिट हुए हैं । और यु ट्यूब पर एक बढ़कर एक रिकार्ड बनाए हैं । हालांकि शिल्पी राज ने खेसारी का नाम नहीं लिया है । बता दें कि शिल्पी राज एक ऐसा नाम है जिसे हम छोटी पुड़िया बड़़ा धमाका कहें तो कुछ गलत नहीं होगा । भोजपुरी गीतों में शिल्पी राज का नाम ऐसा है की जैसे दाल में नमक । कम उम्र में ही इतनी शोहरत है की आज इन्हें लगभग हर भोजपुरिया जान चुका है । कुछ दिनों पूर्व शिल्पी राज एक अश्लील वीडियो भी वायरल हुआ था । जिससे शिल्पी के छवि पर बुरा असर पड़ा है ।
( मुंबई महाराष्ट्र )
भोजपुरी इंडस्ट्री में गायिकाओं के साथ भेद भाव क्यों – शिल्पी राज
( रिजवान खान )
आईएन न्यूज मुंबई डेस्क :
भोजपुरी की लोकप्रिय गायिका शिल्पी राज ने भोजपुरी इंडस्ट्री पर गम्भीर आरोप लगाये हैं । उन्होंने फेसबुक पर अपना दर्द जाहीर करते हुए लिखा है कि भोजपुरी इंडस्ट्री में महिला सिंगरों के साथ बहुत ज्यादा भेद भाव किया जाता है । उन्होंनों कहा की गाना हिट होने के बाद भी महिला सिंगर को कुछ नहीं मिलता है । वहीं पुरुष सिंगर को 6 लाख रुपये मिलते हैं जबकि महिला सिंगर को केवल 3 से 5 हजार रुपये ही मितले हैं । ये भेदभाव क्यों । इसी के साथ उन्होंने उन कम्पनियों पर भी निशाना साधा है जो इन गीतों को बनाती हैं । शिल्पी राज का निशाना कहीं ना कहीं खेसारी लाल यादव की तरफ ही इशारा कर रहे हैं । की पुरुष सिंगर को 6 लाख मिलते है और महिला सिंगर को 3 से 5 हजार । क्योंकि शिल्पी राज और खेसारी लाल यादव के साथ के सभी गाने सुपर हिट हुए हैं । और यु ट्यूब पर एक बढ़कर एक रिकार्ड बनाए हैं । हालांकि शिल्पी राज ने खेसारी का नाम नहीं लिया है । बता दें कि शिल्पी राज एक ऐसा नाम है जिसे हम छोटी पुड़िया बड़़ा धमाका कहें तो कुछ गलत नहीं होगा । भोजपुरी गीतों में शिल्पी राज का नाम ऐसा है की जैसे दाल में नमक । कम उम्र में ही इतनी शोहरत है की आज इन्हें लगभग हर भोजपुरिया जान चुका है । कुछ दिनों पूर्व शिल्पी राज एक अश्लील वीडियो भी वायरल हुआ था । जिससे शिल्पी के छवि पर बुरा असर पड़ा है ।
( मुंबई महाराष्ट्र )
भोजपुरी इंडस्ट्री में गायिकाओं के साथ भेद भाव क्यों – शिल्पी राज
( रिजवान खान )
आईएन न्यूज मुंबई डेस्क :
भोजपुरी की लोकप्रिय गायिका शिल्पी राज ने भोजपुरी इंडस्ट्री पर गम्भीर आरोप लगाये हैं । उन्होंने फेसबुक पर अपना दर्द जाहीर करते हुए लिखा है कि भोजपुरी इंडस्ट्री में महिला सिंगरों के साथ बहुत ज्यादा भेद भाव किया जाता है । उन्होंनों कहा की गाना हिट होने के बाद भी महिला सिंगर को कुछ नहीं मिलता है । वहीं पुरुष सिंगर को 6 लाख रुपये मिलते हैं जबकि महिला सिंगर को केवल 3 से 5 हजार रुपये ही मितले हैं । ये भेदभाव क्यों । इसी के साथ उन्होंने उन कम्पनियों पर भी निशाना साधा है जो इन गीतों को बनाती हैं । शिल्पी राज का निशाना कहीं ना कहीं खेसारी लाल यादव की तरफ ही इशारा कर रहे हैं । की पुरुष सिंगर को 6 लाख मिलते है और महिला सिंगर को 3 से 5 हजार । क्योंकि शिल्पी राज और खेसारी लाल यादव के साथ के सभी गाने सुपर हिट हुए हैं । और यु ट्यूब पर एक बढ़कर एक रिकार्ड बनाए हैं । हालांकि शिल्पी राज ने खेसारी का नाम नहीं लिया है । बता दें कि शिल्पी राज एक ऐसा नाम है जिसे हम छोटी पुड़िया बड़़ा धमाका कहें तो कुछ गलत नहीं होगा । भोजपुरी गीतों में शिल्पी राज का नाम ऐसा है की जैसे दाल में नमक । कम उम्र में ही इतनी शोहरत है की आज इन्हें लगभग हर भोजपुरिया जान चुका है । कुछ दिनों पूर्व शिल्पी राज एक अश्लील वीडियो भी वायरल हुआ था । जिससे शिल्पी के छवि पर बुरा असर पड़ा है ।
( मुंबई महाराष्ट्र )
UttarPradeshLive.Com Home | Click here |
Subscribe to Our YouTube, Instagram and Twitter – Twitter, Youtube and Instagram.
- Vivo T2x 5G and iQOO Z7i Spotted On Google Play Console Listing, Key Specifications Revealed Ahead of Launch - March 24, 2023
- OTT vs Telcos: Is the Problem Getting Worse - March 24, 2023
- NFS Unbound Review: New Paint Job, Same Old Car - March 24, 2023