नेहा राज और तन्नू यादव का धांसू गाना ‘खा के मीठा पान’ हुआ रिलीज
मुंबई, 10 नवंबर (हि.स.)। भोजपुरी इंडस्ट्री की दमदार आवाज सिंगर नेहा राज का सबसे खूबसूरत गाना ‘खा के मीठा पान’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने रिलीज कर दिया है. आज नेहा राज को किसी पहचान की जरूरत नहीं है। उन्होंने अपनी दमदार आवाज की बदौलत यह मुकाम हासिल किया है। वह आज सबसे सक्रिय गायिकाओं में से एक बन गई हैं। जिसका नया गाना ‘खा के मीठा पान’ यूट्यूब पर रिलीज होते ही दर्शकों के होठों पर है. गाने पर भोजपुरी एक्ट्रेस तनु यादव ने परफॉर्म किया है.
इस गाने में तनु अपने प्रेमी से कहती है कि होठवा तू अपना रखखेला लाल हो कहि कसम से लगाला बावल हो तोला मोहल्ला गांव में सब कोई कहे अच्छे इंसान ए सैया खाके मीठा पान हमर लेलेबा का तू हमर जान।
लिंक: https://youtu.be/o0oR0S6WCIg
गाने में दोनों की केमिस्ट्री कमाल की लग रही है. अगर बात करें तनु की तो उनके एक्सप्रेशन ने गाने में जान डाल दी है. गाना सुनने में बहुत ही मधुर है इसलिए दर्शकों की जुबान पर उतरने की कोशिश की जा रही है.
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने ‘खा के मीठा पान’ गाना रिलीज कर दिया है। गायिका हैं नेहा राज, जबकि तनु यादव ने अभिनय किया है। इसे खुद अर्जुन शर्मा ने लिखा है। संगीत अभिषेक गुप्ता द्वारा रचित और रत्नाकर कुमार द्वारा निर्मित और भोजपुरीिया द्वारा निर्देशित है। कोरियोग्राफी गोल्डी-बॉबी के प्रभारी हैं।
हिंदुस्तान समाचार / राज बहादुर / कुसुम
मुंबई, 10 नवंबर (हि.स.)। भोजपुरी इंडस्ट्री की दमदार आवाज सिंगर नेहा राज का सबसे खूबसूरत गाना ‘खा के मीठा पान’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने रिलीज कर दिया है. आज नेहा राज को किसी पहचान की जरूरत नहीं है। उन्होंने अपनी दमदार आवाज की बदौलत यह मुकाम हासिल किया है। वह आज सबसे सक्रिय गायिकाओं में से एक बन गई हैं। जिसका नया गाना ‘खा के मीठा पान’ यूट्यूब पर रिलीज होते ही दर्शकों के होठों पर है. गाने पर भोजपुरी एक्ट्रेस तनु यादव ने परफॉर्म किया है.
इस गाने में तनु अपने प्रेमी से कहती है कि होठवा तू अपना रखखेला लाल हो कहि कसम से लगाला बावल हो तोला मोहल्ला गांव में सब कोई कहे अच्छे इंसान ए सैया खाके मीठा पान हमर लेलेबा का तू हमर जान।
लिंक: https://youtu.be/o0oR0S6WCIg
गाने में दोनों की केमिस्ट्री कमाल की लग रही है. अगर बात करें तनु की तो उनके एक्सप्रेशन ने गाने में जान डाल दी है. गाना सुनने में बहुत ही मधुर है इसलिए दर्शकों की जुबान पर उतरने की कोशिश की जा रही है.
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने ‘खा के मीठा पान’ गाना रिलीज कर दिया है। गायिका हैं नेहा राज, जबकि तनु यादव ने अभिनय किया है। इसे खुद अर्जुन शर्मा ने लिखा है। संगीत अभिषेक गुप्ता द्वारा रचित और रत्नाकर कुमार द्वारा निर्मित और भोजपुरीिया द्वारा निर्देशित है। कोरियोग्राफी गोल्डी-बॉबी के प्रभारी हैं।
हिंदुस्तान समाचार / राज बहादुर / कुसुम
मुंबई, 10 नवंबर (हि.स.)। भोजपुरी इंडस्ट्री की दमदार आवाज सिंगर नेहा राज का सबसे खूबसूरत गाना ‘खा के मीठा पान’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने रिलीज कर दिया है. आज नेहा राज को किसी पहचान की जरूरत नहीं है। उन्होंने अपनी दमदार आवाज की बदौलत यह मुकाम हासिल किया है। वह आज सबसे सक्रिय गायिकाओं में से एक बन गई हैं। जिसका नया गाना ‘खा के मीठा पान’ यूट्यूब पर रिलीज होते ही दर्शकों के होठों पर है. गाने पर भोजपुरी एक्ट्रेस तनु यादव ने परफॉर्म किया है.
इस गाने में तनु अपने प्रेमी से कहती है कि होठवा तू अपना रखखेला लाल हो कहि कसम से लगाला बावल हो तोला मोहल्ला गांव में सब कोई कहे अच्छे इंसान ए सैया खाके मीठा पान हमर लेलेबा का तू हमर जान।
लिंक: https://youtu.be/o0oR0S6WCIg
गाने में दोनों की केमिस्ट्री कमाल की लग रही है. अगर बात करें तनु की तो उनके एक्सप्रेशन ने गाने में जान डाल दी है. गाना सुनने में बहुत ही मधुर है इसलिए दर्शकों की जुबान पर उतरने की कोशिश की जा रही है.
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने ‘खा के मीठा पान’ गाना रिलीज कर दिया है। गायिका हैं नेहा राज, जबकि तनु यादव ने अभिनय किया है। इसे खुद अर्जुन शर्मा ने लिखा है। संगीत अभिषेक गुप्ता द्वारा रचित और रत्नाकर कुमार द्वारा निर्मित और भोजपुरीिया द्वारा निर्देशित है। कोरियोग्राफी गोल्डी-बॉबी के प्रभारी हैं।
हिंदुस्तान समाचार / राज बहादुर / कुसुम
UttarPradeshLive.Com Home | Click here |
Subscribe to Our YouTube, Instagram and Twitter – Twitter, Youtube and Instagram.