Bhojpuri Song: सिंगर कल्लू और शिल्पी का गाना ‘झाल’ मचा रहा है बवाल, यूजर्स बोले- ‘एकदम तोड़’

Bhojpuri Song: सिंगर कल्लू और शिल्पी का गाना ‘झाल’ मचा रहा है बवाल, यूजर्स बोले- ‘एकदम तोड़’

Bhojpuri Song: सिंगर कल्लू और शिल्पी का गाना ‘झाल’ मचा रहा है बवाल, यूजर्स बोले- ‘एकदम तोड़’

भोजपुरी इंडस्ट्री के स्टार सिंगर और एक्टर अरविंद अकेला कल्लू का साल का पहला गाना लगातार इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. यह गाना खूब पसंद किया जा रहा है.

भोजपुरी वीडियो

स्रोत छवि क्रेडिट: इंस्टाग्राम

भोजपुरी इंडस्ट्री के स्टार सिंगर और एक्टर अरविंद अकेला कल्लू (अरविंद अकेला कल्लू) हमेशा अपने गानों से धूम मचाते हैं। सिंगर कल्लू के गाने अक्सर लोगों की जुबान पर रहते हैं. वहीं, भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज के गानों में कोई रुकावट नहीं है. भोजपुरी इंडस्ट्री के तमाम सितारे शिल्पी के गानों पर थिरकते नजर आ चुके हैं. नए साल की शुरुआत में शिल्पी और अरविंद अकेला कल्लू ने फैन्स के लिए जमकर धमाल मचाया.

इस कपल का साल का पहला गाना रिलीज हो गया है। इस गाने को रिलीज हुए कुछ ही दिन हुए हैं. लेकिन ये गाना इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. इस गाने के व्यूज लाखों में हैं. शिल्पी और कल्लू का गाना झाल (Jhaal) फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. इस गाने के बोल भी लोगों का खूब ध्यान खींच रहे हैं. जबकि इस गाने में कल्लू के साथ एक्ट्रेस
श्वेता महरा कमाल की लग रही हैं।

आज की बड़ी खबर

भोजपुरी (Bhojpuri gaana) झाल (Jhaal) गाना सारेगामा हम भोजपुरी यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया. श्वेता के तीखे अंदाज से फैंस झूमते नजर आ रहे हैं. गाना यूट्यूब पर लगातार ट्रेंड कर रहा है। बता दें, अरविंद अकेला कल्लू के फैन्स आज भी उनके गानों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सिंगर के फॉलोअर्स देखने लायक हैं। उनके फैन्स को भी ये गाना काफी पसंद आया है.

इसे भी पढ़ें

शिल्पी राज और अरविंद अकेला कल्लू की गायकी ने लोगों के दिलों को छू लिया है. इस जोड़ी का एक साथ आना और गाना किसी जादू से कम नहीं है. यह साल का पहला भोजपुरी गाना है। जिसने भोजपुरी इंडस्ट्री में हंगामा मचा रखा है. जाहिद अख्तर ने इस गाने को लिखा है. इसका संगीत शुभम राज ने दिया है। कोरियोग्राफर लकी विश्वकर्मा हैं।


UttarPradeshLive.Com Home Click here

Subscribe to Our YouTube, Instagram and Twitter – Twitter, Youtube and Instagram.

Follow us
error: Content is protected !!
Uttar Pradesh News Today Hindi Latest UP News यूपी न्यूज़ उत्तर प्रदेश समाचार