
Bhojpuri Movie Song: प्रदीप पांडेय चिंटू ने Manisha Yadav से किया ‘प्रॉमिस’, दिल छू लेने वाला है Video
भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri cinema) के चॉकलेटी ब्वॉय कहे जाने वाले एक्टर प्रदीप पांडे चिंटू (Pradeep Pandey Chintu) इन दिनों बैक टू बैक अपनी फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं. मूवीज में उनका चॉकलेटी ब्वॉय वाला लुक फैंस को काफी पसंद आता है. ऐसे में अब उनकी अपकमिंग मूवी (Bhojpuri Films) ‘पिया मिलन चौराहा’ (Piya Milan Chauraha) का नया गाना ‘प्रॉमिस’ (Promise) का वीडियो यूट्यूब पर रिलीज किया गया है, जिसमें उनकी एक्ट्रेस मनीषा यादव (Manisha yadav) के साथ बेहतरीन रोमांटिक केमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है और तो और इस गाने के बोल भी दिल में सीधे दस्तक दे रहे हैं.
भोजपुरी फिल्म ‘पिया मिलन चौराहा’ (Piya Milan Chauraha) का गाना (Bhojpuri Movie Song) ‘प्रॉमिस’ (Promise) के वीडियो को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है. चिंटू की ये बहुचर्चित फिल्म है, जिसके रोमांटिक गाने (Bhojpuri Romantic Song) का वीडियो यू्ट्यूब पर जारी किया गया है. इस गाने को सिंगर नाजिम हरमन और खुशबू जैन ने अपनी बेहतरीन और प्यार भरी आवाज में सजाया है. इसके लिरिक्स और म्यूजिक मुन्ना दुबे ने तैयार किया है. दोनों ही कमाल का है. इसका म्यूजिक लिरिक्स को और भी प्यारे बना दे रहे हैं, जिसे एक बार सुनने पर भी आपका मन नहीं भरने वाला है. अगर आप प्यार में हैं तो गाने की गहराइयों को दिल से महसूस कर पाएंगे. अगर नहीं भी हैं तो भी आप गाने में खो जाएंगे. ये बेहद ही प्यारा सॉन्ग है. इसे दर्शकों की ओर से काफी पसंद किया जा रहा है.
गाने को भी भव्य लोकेशंस पर फिल्माया गया है. वादियों में चिंटू और मनीषा यादव अपने प्यार का फूल खिला रहे हैं. वो एक-दूसरे से प्यार का वादा कर रहे हैं और हमेशा साथ रहने की कसमें वादे कर रहे हैं. जिस तरह से ऐसे रोमांटिक गाने में कपल्स को होना चाहिए ठीक उसी तरह की रोमांटिक और सादगी भरी केमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है, जो दर्शकों को बार-बार देखने के लिए मजबूर कर रही है.
हाल ही में चिंटू स्टारर भोजपुरी फिल्म ‘पिया मिलन चौराहा’ का का ट्रेलर रिलीज किया गया था. ट्रेलर में प्रदीप पांडेय चिन्टू का सधा हुआ अभिनय दिख रहा है. साथ ही अवधेश मिश्रा की बेमिसाल अदायगी मन मोह लेती है. नायिका मनीषा यादव मासूमियत व अदा से जलवा बिखेर रहीं हैं. हरफनमौला देव सिंह एक अलग लुक और किरदार में ध्यान आकर्षित कर रहे हैं. अमित शुक्ला एक अलग अंदाज में छाप छोड़ रहे हैं. लेखक से निर्देशक बने लालजी यादव ने इस फिल्म के ट्रेलर में अपने अनुभव को बड़े ही सलीके से स्क्रीन पर उतारा है. साथ ही उन्होंने लोकेशन और कलाकारों के गेटअप पर विशेष ध्यान दिया है.
उल्लेखनीय है कि रत्नाकर कुमार प्रस्तुत व गढ़ी माई मूवी के बैनर तले बनी फिल्म में प्रदीप पांडेय चिंटू और अभिनेत्री मनीषा यादव की जोड़ी नजर आ रही है. यह फिल्म पूरी तरह रोमांटिक स्टोरी पर बेस्ड है. चिंटू का लुक भी इसमें काफी डिफरेंट है. इस फिल्म को लेकर चिंटू और मनीषा यादव काफी एक्साइटेड हैं. लाल जी यादव द्वारा लिखित, निर्मित और निर्देशित इस फिल्म का प्लॉट बेहद इंटरेस्टिंग है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें BhojpuriOnline.Com | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट BhojpuriOnline.Com |
Tags: Bhojpuri, Bhojpuri songs, Pradeep pandey chintu
.
UttarPradeshLive.Com Home | Click here |
Subscribe to Our YouTube, Instagram and Twitter – Twitter, Youtube and Instagram.
- UP Police vacancy 2023 – 2430 Posts, Apply Online - March 27, 2023
- Microsoft warns rivals not to use Bing Data for AI chatbots - March 27, 2023
- Selena Gomez flaunts her curves and blonde hair in a throwback bikini photo; ‘Summers coming!’ - March 26, 2023