
समाचार सुनें बाराबंकी समाचार सुनें। कोरोना का खतरा टलने के बाद मेल और सुपरफास्ट ट्रेनें पटरी पर आने लगी हैं. बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर बड़ी ट्रेनों का ठहराव शुरू हो गया है। ऐसे में करीब दो साल से बंद पड़ी मेमू ट्रेनों के संचालन की तैयारी भी शुरू हो गई है। मेमू जल्द ही बाराबंकी से लखनऊ और कानपुर के लिए संचालित होगा। इससे दैनिक यात्रियों को फायदा होगा। साल 2013 में बाराबंकी रेलवे स्टेशन से मेमू ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ था। सुबह 7.30 बजे बाराबंकी स्टेशन से निकलकर मेमू ट्रेन सुबह 8:20 बजे लखनऊ पहुंचती थी। इसके बाद ट्रेन के कानपुर पहुंचने का समय 10:10 मिनट था। वापसी में यह ट्रेन लखनऊ होते हुए रात साढ़े आठ बजे बाराबंकी रेलवे स्टेशन पहुंचती थी। साल 2020 में कोरोना संक्रमण के चलते अन्य ट्रेनों की तरह मेमू के संचालन पर भी रोक लगा दी गई थी. इन दिनों कोरोना संक्रमण कम होने से कई ट्रेनों का संचालन फिर शुरू हुआ तो मेमू के संचालन की भी मांग उठी. दिसंबर 2021 में ही रेलवे बोर्ड ने मेमू के संचालन को लेकर निर्देश जारी किए थे, लेकिन बीच में संक्रमण बढ़ने के कारण परिचालन स्थगित कर दिया गया था. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक लखनऊ से कई जिलों में मेमू ट्रेनों के संचालन की कवायद शुरू हो गई है. अभी तक मेमू यार्ड में खड़ा है। सूत्रों के मुताबिक मेमू की मरम्मत की जा रही है। बाराबंकी रेलवे स्टेशन के अधीक्षक पीयूष वर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण कम होने के कारण मेमू ट्रेन के संचालन की तैयारी की जा रही है. इसको लेकर रेलवे बोर्ड पहले ही आदेश जारी कर चुका है। बोर्ड जल्द ही आयोजन की तारीख तय करेगा। आदेश का इंतजार है। बाराबंकी। कोरोना का खतरा टलने के बाद मेल और सुपरफास्ट ट्रेनें पटरी पर आने लगी हैं. बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर बड़ी ट्रेनों का ठहराव शुरू हो गया है। ऐसे में करीब दो साल से बंद पड़ी मेमू ट्रेनों के संचालन की तैयारी भी शुरू हो गई है। मेमू जल्द ही बाराबंकी से लखनऊ और कानपुर के लिए संचालित होगा। इससे दैनिक यात्रियों को फायदा होगा। साल 2013 में बाराबंकी रेलवे स्टेशन से मेमू ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ था। बाराबंकी स्टेशन से सुबह 7.30 बजे निकलकर मेमू ट्रेन सुबह 8:20 बजे लखनऊ पहुंचती थी। इसके बाद ट्रेन के कानपुर पहुंचने का समय 10:10 मिनट था। वापसी में यह ट्रेन लखनऊ होते हुए रात साढ़े आठ बजे बाराबंकी रेलवे स्टेशन पहुंचती थी। साल 2020 में कोरोना संक्रमण के चलते अन्य ट्रेनों की तरह मेमू के संचालन पर भी रोक लगा दी गई थी. इन दिनों कोरोना संक्रमण कम होने से कई ट्रेनों का संचालन फिर शुरू हुआ तो मेमू के संचालन की भी मांग उठी. दिसंबर 2021 में ही रेलवे बोर्ड ने मेमू के संचालन को लेकर निर्देश जारी किए थे, लेकिन बीच में संक्रमण बढ़ने के कारण परिचालन स्थगित कर दिया गया था. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक लखनऊ से कई जिलों में मेमू ट्रेनों के संचालन की कवायद शुरू हो गई है. अभी तक मेमू यार्ड में खड़ा है। सूत्रों के मुताबिक मेमू की मरम्मत की जा रही है। बाराबंकी रेलवे स्टेशन के अधीक्षक पीयूष वर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण कम होने के कारण मेमू ट्रेन के संचालन की तैयारी की जा रही है. इसको लेकर रेलवे बोर्ड पहले ही आदेश जारी कर चुका है। बोर्ड जल्द ही आयोजन की तारीख तय करेगा। आदेश का इंतजार है। ,
UttarPradeshLive.Com Home | Click here |
( News Source – News Input – Source )
( मुख्य समाचार स्रोत – स्रोत )
Subscribe to Our YouTube, Instagram and Twitter – Twitter, Youtube and Instagram.
- [Exclusive] Sony WF-C700N Earbuds Promotional Material, Key Features Leaked Along With Sony WH-1000XM5 Headset’s Marketing Images - March 30, 2023
- ACT Fibernet and DRiefcase Partner to Digitise Healthcare in India - March 30, 2023
- NoiseFit Halo smartwatch with AMOLED display, Bluetooth calling launched in India: price, specifications - March 30, 2023