
खबर सुनें फर्रुखाबाद खबर सुनें। यूक्रेन में फंसे छात्रों के परिजन काफी चिंतित हैं. हमारे बच्चों की भलाई के लिए प्रार्थना। फतेहगढ़ के मोहल्ला शीशम बाग निवासी डॉ अनुपम वर्मा का पुत्र दिव्यांग वर्मा यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है. वह यूक्रेन के लिविव यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में फंसा हुआ है। डॉ. अनुपम ने बताया कि बेटे ने फोन पर बात की है। पोलैंड की सीमा छात्रावास से 70 किलोमीटर दूर है। अभी तक बेटे की वापसी का कोई इंतजाम नहीं किया गया है। न ही कोई आश्वासन मिला है। वहां दिव्यांश अक्सर सायरन और बम धमाकों से घबरा जाता है। मां इंदु वर्मा बार-बार फोन कर बेटे का हालचाल ले रही हैं। फर्रुखाबाद। भोलेपुर निवासी कायमगंज थाना अधीक्षक विमल कुमार वर्मा का बेटा अनिकेत यूक्रेन के अडेसा नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस कर रहा है. थाना अधीक्षक के छोटे बेटे शशांक ने बताया कि अनिकेत ने फोन पर बात की थी. तब अनिकेत ने बताया था कि सरकारी व्यवस्था के तहत वह शाम चार बजे ट्रेन से पोलैंड बॉर्डर या रोमानिया के लिए रवाना होंगे. वहां से आपको दिल्ली के लिए फ्लाइट मिलेगी। इसके बाद अनिकेत से फोन पर बात नहीं हो पाई। घर में सभी अनिकेत के कॉल का इंतजार कर रहे हैं। मां सरोज वर्मा अपने बेटे की सलामती के लिए भगवान से प्रार्थना कर रही हैं. वह बेटे को वीडियो कॉल करती है और खाने आदि की जानकारी देती है। जब वह अपने बेटे को खाते हुए देखती है तो खुद खा जाती है। (संवाद) फर्रुखाबाद। शहर के बीबीगंज निवासी डॉ. सुनील कुमार शाक्य की बेटी ईशा यूक्रेन के जापुरसिया विश्वविद्यालय में फंसी हुई है. डॉ. सुनील ने बताया कि रविवार को वहां के प्रशासन ने छात्रों को सौ के समूह में बांटकर इबानो शहर भेजा, जो पश्चिम में 700 किलोमीटर दूर ट्रेन से है. वहां से यह हंगरी के रास्ते भारत के लिए रवाना होगी। (संवाद) माता-पिता बेटे दिव्यांश से घर पर वीडियो कॉल पर बात कर रहे हैं। संवाद – फोटो: फर्रुखाबाद फर्रुखाबाद। यूक्रेन में फंसे छात्रों के परिजन काफी चिंतित हैं. हमारे बच्चों की भलाई के लिए प्रार्थना। फतेहगढ़ के मोहल्ला शीशम बाग निवासी डॉ अनुपम वर्मा का पुत्र दिव्यांग वर्मा यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है. वह यूक्रेन के लिविव यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में फंसा हुआ है। डॉ. अनुपम ने बताया कि बेटे ने फोन पर बात की है। पोलैंड की सीमा छात्रावास से 70 किलोमीटर दूर है। अभी तक बेटे की वापसी का कोई इंतजाम नहीं किया गया है। न ही कोई आश्वासन मिला है। वहां दिव्यांश अक्सर सायरन और बम धमाकों से घबरा जाता है। मां इंदु वर्मा बार-बार फोन कर बेटे का हालचाल ले रही हैं। फर्रुखाबाद। भोलेपुर निवासी कायमगंज थाना अधीक्षक विमल कुमार वर्मा का बेटा अनिकेत यूक्रेन के अडेसा नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस कर रहा है. थाना अधीक्षक के छोटे बेटे शशांक ने बताया कि अनिकेत ने फोन पर बात की थी. तब अनिकेत ने बताया था कि सरकारी व्यवस्था के तहत वह शाम चार बजे ट्रेन से पोलैंड बॉर्डर या रोमानिया के लिए रवाना होंगे. वहां से आपको दिल्ली के लिए फ्लाइट मिलेगी। इसके बाद अनिकेत से फोन पर बात नहीं हो पाई। घर में सभी अनिकेत के कॉल का इंतजार कर रहे हैं। मां सरोज वर्मा अपने बेटे की सलामती के लिए भगवान से प्रार्थना कर रही हैं. वह बेटे को वीडियो कॉल करती है और खाने आदि की जानकारी देती है। जब वह अपने बेटे को खाते हुए देखती है तो खुद खा जाती है। (संवाद) फर्रुखाबाद। शहर के बीबीगंज निवासी डॉ. सुनील कुमार शाक्य की बेटी ईशा यूक्रेन के जापुरसिया विश्वविद्यालय में फंसी हुई है. डॉ. सुनील ने बताया कि रविवार को वहां के प्रशासन ने छात्रों को सौ के समूह में बांटकर इबानो शहर भेजा, जो पश्चिम में 700 किलोमीटर दूर ट्रेन से है. वहां से यह हंगरी के रास्ते भारत के लिए रवाना होगी। (संवाद) माता-पिता बेटे दिव्यांश से घर पर वीडियो कॉल पर बात कर रहे हैं। संवाद – फोटो: फर्रुखाबाद।
UttarPradeshLive.Com Home | Click here |
( News Source – News Input – Source )
( मुख्य समाचार स्रोत – स्रोत )
- Bilaspur University Admit Card 2023 Download UG PG Hall Tickets - March 31, 2023
- TN VAS Result 2023 Answer Key, Cut Off Marks, Merit list Link – NIN India - March 31, 2023
- New OPPO Mobile Phones Launched in 2023: OPPO Reno 8 Pro House of the Dragon Limited Edition, OPPO A17, and More - March 31, 2023