
मोतिहारी | मोतिहारी संवाददाता
दो दिवसीय अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य सम्मेलन का 26वां सत्र राधाकृष्ण सिकरिया बीएड कॉलेज, राधा नगर, नक्छेद टोला में शुरू हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, गन्ना उद्योग एवं कानूनी विभाग प्रमोद कुमार, एमएलसी संजय मयूख, विधायक कृष्णनंदन पासवान, विधायक श्यामबाबू यादव, विधायक सुनील मणि तिवारी और मंच पर मौजूद अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया. उद्घाटन सत्र में भोजपुरी पुरुष स्व. बजरंगी नारायण ठाकुर को मरणोपरांत भोजपुरी गौरव सम्मान और संस्कृति सेवी सम्मान से उद्योगपति और शिक्षक डॉ. शंभुनाथ सिकारिया को दिया गया। उक्त अवसर पर मंत्री श्री पाण्डेय ने भोजपुरी में बोलते हुए कहा कि भोजपुरी को जो जवान सम्मान मिला है वह तो मिलना ही चाहिए था. समूह को सत्ता का आभास होने के बाद भी भोजपुरी का सम्मान निश्चित रूप से बना रहा। मैं जावानीस भाषा हमानी की अपनी भाषा बा ओकरा के शब्दों पर गर्व करना चाहता था। श्री पाण्डेय ने समृद्ध और उन्नत भोजपुरी भाषा के अनेक उदाहरण प्रस्तुत कर प्रभावशाली ढंग से अपनी बात रखी। मंत्री प्रमोद कुमार ने ठेठ भोजपुरी अंदाज में बोलते हुए कहा कि विदेशों में भोजपुरी का अपना ही सम्मान है, लेकिन हम भोजपुरिया लोग हीन भावना के कारण इसे बोलने से कतराते हैं. विधान पार्षद संजय मयूख ने कहा कि हमारे समय में बंचल बात में भोजपुरी के लिए अपना सारा समय बिताने के लिए भोजपुरी के लोग बधाई के पात्र हैं. इस अवसर पर स्मृतिचिह्न एवं सम्मेलन पत्रिका का लोकार्पण किया गया।उद्घाटन सत्र में नवनिर्वाचित अध्यक्ष आचार्य हरेराम त्रिपाठी चेतन, निवर्तमान अध्यक्ष रिपुसूदन श्रीवास्तव, नवनिर्वाचित महासचिव डॉ. जयकांत सिंह, निवर्तमान महासचिव डॉ. राजेन्द्र गुप्ता आदि उपस्थित थे।
,
नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करे और ज्वाइन करें हमारा टेलीग्राम ग्रुप और उत्तर प्रदेश की ताज़ा खबरों से जुड़े रहें |
>>>Click Here to Join our Telegram Group & Get Instant Alert of Uttar Prdaesh News<<<
( News Source – News Input – Source )
( मुख्य समाचार स्रोत – स्रोत )
- Rogers and Fido Customers Get AI-Powered Spam Call Detect Feature - March 31, 2023
- CTI Admit Card 2023 Download Hall Ticket Exam Dates, Application Form - March 31, 2023
- The Witcher Season 3 Release date, Cast, Story, Episodes – NIN India - March 31, 2023