अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने यहां के गौरीगंज से करीब तीन किलोमीटर दूर टांडा-बांदा हाइवे से पूरे रोहिणी पांडेय गांव के पास टिकरिया-मेदन मवई मार्ग पर गांव की फूलमती से साढ़े 10 विस्वा जमीन की रजिस्ट्री (Land Registry) करवाई है. इस भूमि की कीमत 12 लाख नौ हजार रुपये है. जबकि 50, 800 रुपये रजिस्ट्री स्टांप (Registry Stamp) के रूप में चुकाना पड़ा है