राहुल वैद्य 140 दिन बाद ‘बिग बॉस 14’ से निकलकर अपने घर पहुंचे और वहां उन्होंने अपने दोस्तों के साथ इस खास मौके को जमकर सेलिब्रेट भी किया। इस पार्टी में राहुल वैद्य के कई दोस्त शामिल हुए जिनमें उनकी गर्लफ्रेंड और ऐक्ट्रेस दिशा परमार भी शामिल थीं।
राहुल वैद्य ने पार्टी का एक मजेदार वीडियो शेयर किया है, जो हाल में सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो #pawrihorahihai की याद दिला रहा है। राहुल ने इस पार्टी वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, ‘बिग बॉस 14 के बाद वाली पार्टी।’
वीडियो में राहुल वैद्य बोलते नजर आ रहे हैं, ‘दोस्तो, ये मैं हूं…ये मेरा घर है और यहां पावरी हो रही है।’ दिशा परमार ने भी इस पार्टी की कई झलकियां अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की हैं।
बता दें कि राहुल वैद्य ‘बिग बॉस 14’ में टॉप 2 फआइनलिस्ट थे और ट्रोफी की जीत के लिए मजबूत दावेदारी भी थी इनकी। हालांकि रुबीना दिलैक ने यह ट्रोफी जीती लेकिन इस शो ने राहुल को जबरदस्त फैन फॉलोइंग दिया। सोशल मीडिया पर राहुल के सपोर्ट्स फिनाले के बाद भी यह कह रहे हैं कि असली विनर राहुल ही हैं।
Click Here to read more here
पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें |