सोशल मीडिया पर वायरल हुए रुबीना दिलैक के इस वीडियो पर राहुल वैद्य के फैन्स जमकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। जहां रुबीना के फैन्स उन्हें बधाइयां देते नहीं थक रहे वहीं राहुल के फैन्स का कहना है- नल्ली जीत गई, टीआरपी के नाम पर ज़ीरो, बोरिंग पति-पत्नी।
कई फैन्स ने सिद्धार्थ शुक्ला की तरह रुबीना को भी शो का फिक्स्ड विनर बताया है। एक ने कहा है- कलर्स के चेहरे को ही विनर बनना था, वोट की क्या जरूरत है? कुछ ने कहा- प्री प्लांड, स्क्रिप्टेड सीजन।
रुबीना के फैन्स में से कइयों ने राहुल के फैन्स से कहा- यहां आकर उन्हें रोने की जरूरत नहीं, जाएं और जाकर बरनौल लगाएं।
हालांकि, ऐसे फैन्स की कमी नहीं जो रुबीना को शुरुआत से ही क्लियर विनर बता रहे थे। ‘बिग बॉस’ को लेकर हमेशा एक्सक्लूसिव खबरें देने वाले ‘द खबरी’ के ट्विटर हैंडल पर बताया गया है, ‘रुबीना दिलैक क्लियर विनर थीं पहले दिन से ही। रुबीना की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और उन्होंने राहुल वैद्य को डबल मार्जिन से हराया है। यह सीजन सबसे अधिक वन साइडेड सीजन रहा।’
रुबीना के कॉम्पिटिशन की बात करें तो अभिनव शुक्ला भी इस रेस में आगे आ गए थे, लेकिन उनके निकलने के बाद इसका फायदा रुबीना को ही मिला।
Click Here to read more here
पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें |