अर्शी खान के लिए राखी सावंत बोलीं- क्या ये सांडनी थी?
इस बात में कोई शक नहीं कि राखी सावंत इस सीजन की एंटरटेनमेंट क्वीन रही हैं। एक एपिसोड के दौरान वह खूब चिल्लाईं जब किसी ने उनकी पानी की बोतल पूल में फेंक दी। इसके बाद गुस्से में राखी ने पूछा- ‘क्या ये सांडनी थी?’ बाद में इसे मशहूर यूट्यूबर यशराज मुखाटे ने मजेदार ट्विस्ट दे दिया जो काफी वायरल हुआ।
दिशा परमार से राहुल वैद्य बोले- विल यू मैरी मी?
यह बिग बॉस के इतिहास के सबसे रोमांटिक मोमेंट्स में से एक रहा जब राहुल ने दिशा ने शो में शादी के लिए पूछा। दिशा के बर्थडे के मौके पर राहुल ने घुटने पर बैठकर कहा कि घर में रहते हुए उन्होंने रिश्तों की कद्र समझी है। उन्होंने कहा कि पता नहीं क्यों दिशा से यह कहने में इतना वक्त लगा जबकि दो साल से वह उनकी स्ट्रेंथ हैं।
जैस्मिन का एजाज पर डायलॉग
जैस्मिन भसीन का घर में रहना काफी चर्चा में रहा। उनकी एजाज, राहुल वैद्य और राखी सावंत से खूब लड़ाई हुई। जब एजाज ने उनपर झूठा होने का आरोप लगाया। एजाज ने कहा कि वह सिर्फ कैमरे के लिए बच्चों जैसा व्यवहार करती हैं। इस पर जैस्मिन ने कहा, ’30 साल में आई हूं सीना ठोंक के बोलती हूं। 45 साल में आए हो नकली बनके घूमते हो।’
राहुल वैद्य ने रुबीना के लिए क्या कहा?
राहुल ने इस सीजन में कई वन लाइनर्स और डायलॉग्स दिए। उन्होंने लोगों को खूब हंसाया। इसी बीच उन्होंने एक बार रुबीना को ट्रोल करते हुए कहा, ‘ये चटनी नहीं है रॉकेट, रुबीना का ढीला है सॉकेट।’
रुबीना का राहुल पर तंज
फिनाले से पहले रुबीना और राहुल की लड़ाई हुई। रुबीना ने राहुल पर स्प्रे कर दिया। रुबीना ने राहुल पर तंज कसते हुए कहा, ‘आपकी समझ शून्य और सोच निल है।’
Click Here to read more here
पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें |