UP के हमीपुर में जालौन निवासी युवक के साथ तीन साल पहले तय हुई शादी. बुधवार को मंगेतर के घर पहुंचा युवक और दोनों के बीच कहा-सुनी हुई. इसके बाद युवक ने अपनी मंगेतर पर चाकू से हमला कर दिया. उसे लगा कि मंगेतर की मौत हो गई तो उसने उसी के दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली.